Bihar Crime News: बिहार में पुलिस एनकाउंटर, शातिर बदमाश को लगी गोली; बीजेपी नेता के बेटे के मर्डर केस में एक्शन

Bihar Crime News: गया जिले में सुभाष हत्याकांड के आरोपी बंटी पासवान के एनकाउंटर में पैर में लगी गोली है. पुलिस ने तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 24 Oct 2025 02:43:03 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: गयाजी में बहुचर्चित सुबाब हत्याकांड में गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार की सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, इस दौरान एक अपराधी को गोली लगी, उसे दो गोली उसके घुटने में लगी है. जबकि 3 अपराधी को दबोच लिया गया है. 


घायल अपराधी की पहचान बंटी पासवान के रूप में हुई है. उसे पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में गया के एसएसपी आनंद कुमार ने मोबाइल पर बताया कि पुलिस की टीम बोधगया के बकरौर गांव में छापेमारी कर 4 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था. 


पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर पुलिस गुरारू के असनी गांव के खेत में हथियार बरामद कर रही थी. इसी दौरान बंटी पासवान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. एसएसपी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग करते हुए भाग रहे अपराधी बंटी पासवान के पैर में गोली मारी, इससे बंटी पासवान जख्मी हो गया. वहीं मौके से नीतीश और राहुल व रोहित सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास से हथिया भी बरामद किए हैं.


बता दें कि बीते दिन कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद के बेटे सुबाब कुमार की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात फिल्मी अंदाज में की गई थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. घटना के बाद पूरे शहर में आक्रोश फैल गया था. इस मामले में गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को भी नामजद किया गया है.


वही घायल अपराधी बंटी पासवान ने बताया कि सुबाब के द्वारा हमारे मां और बहन को गाली दी गई थी, जिसके बाद हम लोगों ने उसे मिलकर गोली मार दी, मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद हमलोग जहानाबाद फरार हो गए, फिर रफीगंज गए लेकिन पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया. फिर पुलिस ने एक सुनसान जगह पर ले जाकर मेरे दोनों पैर में गोली मार दी. 


उसने बताया कि मोबाइल पर पुलिस से हमने बात करते सुना की 10 लाख देंगे, इन लोगों को मार दो. वहीं उसने बताया कि इस हत्याकांड से मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान का कोई लेना-देना नहीं है. मृतक के द्वारा मुझे और मेरे पिता और बहन को गाली दी गई थी, जब हमलोग समझने गए तो उसने हमें भी जान से मारने की धमकी दी, इसके बाद हमलोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

रिपोर्ट- नितम राज, गयाजी