Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस Bihar Election 2025: आज शिवहर में सीएम नीतीश कुमार की जनसभा, NDA प्रत्याशी के लिए करेंगे प्रचार
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 07 Oct 2025 01:42:05 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। धन बल का इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित नहीं किया जा सके, इसको लेकर गोपालगंज पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नगर थाना की पुलिस टीम ने वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। पुलिस ने एक वाहन से 7 लाख 30 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र में देर रात थाना प्रभारी प्रवीण कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोककर जब तलाशी ली गई, तो उसमें से 7 लाख 30 हजार रुपए नकद बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर ही नकदी जब्त करते हुए वाहन चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में चालक नकदी के स्रोत के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने वाहन को भी ज़ब्त कर लिया है।
एसपी अवधेश दीक्षित ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत बड़ी राशि के लेनदेन या परिवहन पर रोक है। इस मामले में संबंधित व्यक्ति से दस्तावेज़ और सबूत मांगे गए हैं।
एसपी ने कहा कि निर्वाचन नियमों के तहत पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। यदि यह रकम वैध पाई गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी, और यदि इसका संबंध किसी गैरकानूनी या चुनावी गतिविधि से जुड़ा हुआ पाया गया तो सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी के साथ ही आसपास के इलाके में भी सघन जांच की। बरामद राशि को सील कर थाना लाया गया है।
इस दौरान प्रशासन की सतर्कता और तत्परता देखने लायक रही। जिले के एसपी अवधेश दीक्षित ने सभी थाना क्षेत्रों को निर्देश दिया है कि जिले की सभी सीमाओं पर जांच चौकियों को सक्रिय रखा जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश को नाकाम किया जा सके। फिलहाल, गोपालगंज पुलिस इस बरामद नकदी की जांच में जुटी है। चुनावी मौसम में इस तरह की कार्रवाई एक बार फिर यह दिखाती है कि जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा, गोपालगंज