Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़

Bihar News: मुंगेर जिले के बिहमा गांव में शराब से भरी कार मेले की भीड़ में फंस गई। लोगों ने कार में रखी शराब की बोतलें लूट लीं। पुलिस ने मौके से 116 बोतल शराब बरामद कर कार जब्त की है। मामले की जांच जारी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 18 Aug 2025 04:35:07 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो reporter

Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद शराब की तस्करी और उससे जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक हैरान करने वाली घटना मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के बिहमा गांव में रविवार रात हुई। यहां विषहरी पूजा के मेले के दौरान शराब से भरी एक कार भीड़ में फंस गई और उसके बाद जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुल्तानगंज-संग्रामपुर मुख्य पथ पर बिहमा चौक के पास मेला चल रहा था। इसी दौरान सफेद रंग की एक कार भीड़ में फंस गई। अचानक किसी व्यक्ति की नजर कार के पिछले शीशे पर पड़ी, जिसमें अंदर रखी शराब की कार्टनें साफ नजर आ रही थीं। यह देखते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और हल्ला होने लगा कि गाड़ी में शराब है।


स्थिति बिगड़ते ही कार में बैठे दो व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन भीड़ ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान कुछ लोगों ने गाड़ी के आगे और पीछे के शीशे तोड़कर शराब की पेटियां लूटना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और शराब की बोतलें लेकर भागने लगे। हंगामे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही तारापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार में रखी आधे से ज्यादा शराब लूट ली गई थी। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोग भी भाग खड़े हुए। पुलिस ने तत्काल कार को जब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी। वाहन के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है।


पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गाड़ी ने संभवतः किसी व्यक्ति को टक्कर मार दी थी, जिससे लोगों ने उसे रोका और फिर वाहन में शराब होने की जानकारी मिलते ही भीड़ ने लूटपाट शुरू कर दी। जब्त की गई कार से पुलिस ने करीब चार कार्टन में 116 बोतलें अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद की हैं।


मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को शराब तस्करों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में शराब तस्करी के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।