ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम

Bihar Crime News: बिहार में घूम रहे VVIP चोर, काले रंग की स्कॉर्पियो से आए और ATM उखाड़कर ले गए; थाने में सोती रह गई पुलिस

Bihar Crime News: बिहार में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. मुजफ्फरपुर में काले स्कॉर्पियो सवार चोर ATM मशीन उखाड़ ले गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी, एक अनुमान के मुताबिक एटीएम में 3.3 लाख रुपए थे.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 07 Aug 2025 02:47:24 PM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो google

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में चोर वीवीआईपी हो गए हैं। अब चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर से एक ऐसी ही वारदात सामने आई है, जहां चोरी करने के लिए शातिर चोर स्कॉर्पियो से पहुंचे और पूरी एटीमएम मशीन को ही उखाड़कर अपने साथ लेकर चले गए। हमेशा की तरह सुशासन की पुलिस थाने में सोती रह गई औऱ उसे इसकी भनक तक नहीं लगी।


दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर ATM चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। तुर्की थाना क्षेत्र के कुढ़नी ब्लॉक गेट के सामने स्थित इंडिया वन बैंक के ATM को चोर उखाड़ कर ले गए। घटना बुधवार देर रात की है, जब चोरों ने ATM मशीन को काटकर ले जाने की घटना को अंजाम दिया।


बताया जा रहा है कि ATM में करीब 3.3 लाख रुपये नकद थे, हालांकि अब तक अधिकारिक तौर पर चोरी गई राशि की पुष्टि नहीं की गई है। घटना की सूचना स्थानीय दुकानदारों के जरिए पुलिस को सुबह मिली, जब वे दुकान खोलने के लिए पहुंचे। सूचना मिलते ही तुर्की थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम भी सबूत इकट्ठा करने में जुटी है।


ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोर काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे। उन्होंने गैस कटर जैसे उपकरण से ATM काटा और उसे वाहन में लादकर फरार हो गए। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।


एसपी ने संदेह जताया कि यह संगठित गिरोह की करतूत है और मामले की जांच के लिए SIT गठित कर दी गई है। इससे पहले 17 मार्च को भी ऐसी ही वारदात सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित आरके टावर में स्थित IDBI बैंक के ATM में हुई थी। उस दौरान गैस कटर से कैश बॉक्स काटने की कोशिश में ATM में आग लग गई थी, जिससे 4,33,400 नकद, ATM रूम और AC जलकर खाक हो गया था। उस घटना में भी काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार पांच अपराधियों ने रात 3:15 से 3:40 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया था। जांच में सामने आया था कि हरियाणा के एक गिरोह की संलिप्तता थी।