1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 17 Nov 2025 04:06:48 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Patna Crime News: पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह लगभग 10 बजे लूट की एक कोशिश को स्थानीय लोगों की तत्परता ने नाकाम कर दिया। इस दौरान इलाके में अफरा तफरी मच गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, कंकड़बाग स्थित एसबीआई शाखा के एक कर्मचारी साढ़े चार लाख रुपये जमा करने बैंक जा रहे थे, तभी एक अपराधी ने उनसे बैग छीनने का प्रयास किया। घटना को देख आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
कंकड़बाग थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पूर्व आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और मामले में आगे आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।