1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 15 Nov 2025 09:00:11 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: पशु क्रूरता के एक शर्मनाक मामले में काठमांडू पुलिस ने शुक्रवार को दो भारतीय युवकों को गिरफ्तार किया है, ये युवक बिहार के पटना जिले के आलमगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों ने 33 कुत्ते के पिल्लों को बेहद अमानवीय हालात में एक छोटे-तंग पिंजरे में ठूंस रखा था। बिना भोजन-पानी और हवा के अभाव में कई पिल्लों की हालत नाजुक थी। पुलिस ने सभी पिल्लों को सुरक्षित निकालकर पशु कल्याण NGO टीम संकल्प नेपाल को सौंप दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 18 वर्षीय मोहम्मद गुड्डू और 28 वर्षीय मोहम्मद नसाद के रूप में हुई है। दोनों नेपाल में किराए के शेड में रहते थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो चौमाटी इलाके में छापा मारा गया। वहां दर्जनों पिल्ले डरे-सहमें पिंजरे में भरे मिले। कुछ पिल्ले बीमार थे, जिन्हें अब तुरंत चिकित्सा दी जा रही है। NGO के प्रतिनिधि ने बताया कि पिल्लों को रिहैबिलिटेशन के बाद गोद लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रारंभिक जांच में संदेह है कि पिल्लों की अवैध तस्करी की योजना थी। नेपाल में पशु व्यापार सख्ती से प्रतिबंधित है, लेकिन सीमा पार से तस्करी फिर भी आम है। दोनों आरोपियों को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। काठमांडू पुलिस ने कहा है कि पशु क्रूरता और अवैध व्यापार के कानूनों के तहत इन पर सख्त कार्रवाई होगी। इनसे फिलहाल पूछताछ जारी है।