Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल

Bihar Crime News: किशनगंज जिले के खगड़ा रेड लाइट एरिया में चोरी के मामले में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। महिला दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, मामले की जांच जारी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 07 Sep 2025 06:06:09 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बिहार के किशनगंज जिले के खगड़ा रेड लाइट एरिया के वार्ड नंबर 33 में रविवार को हुई चोरी के एक मामले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया। इस हमले में चार पुलिसकर्मियों को चोटें आईं, जबकि एक महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की और झाड़ू-चप्पल से मारपीट की गई है। घटना के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 


जानकारी के अनुसार, सदर थाना पुलिस को चोरी के एक मामले में संदिग्धों की तलाश में खगड़ा रेड लाइट क्षेत्र में छापेमारी के लिए भेजा गया था। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, आरोपियों और उनके परिजनों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने न केवल पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, बल्कि उनकी गाड़ी पर भी हमला किया। पुलिस वाहन का गेट खोलकर एक पुलिसकर्मी को बाहर निकाला गया और उसकी पिटाई की गई। स्थिति उस समय और बिगड़ गई, जब एक महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की गई और उसे झाडू-चप्पल से मारा गया।


एसडीपीओ वन गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और एक आरोपी को हिरासत में लिया। घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।SP सागर कुमार महिलाओं एवं बच्चों द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में मामूली नोंक झोंक हुआ है। मौके से 1 महिला को डिटेन किया गया है, पूछताछ जारी है।


एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस ने चोरी के मामले में के आरोपी कादिर के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। बताया कि हमे जानकारी मिली कि कादिर और उसका परिवार शराब और स्मैक की तस्करी में शामिल है। मौके पर पहुंचते ही उसके परिजनों ने महिला पुलिस पदाधिकारी पुष्पांजलि भारती पर झाडू, लाठी से हमला कर दिया। जिसमें चार पुलिस कर्मी घायल हो