1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 06 Oct 2025 01:31:43 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब के शौकीन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी से सामने आया है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेरमारी कर एक होटल से आरजेडी नेता के बेटे समेत सात रइसजादों को शराब पार्टी करते गिरफ्तर किया है। पुलिस के इस एक्शन से हड़कंप मच गया है।
दरअसल, मोतिहारी एसपी के निर्देश पर छतौनी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर छतौनी थाना के सिमरन्त होटल में शराब पार्टी करते राजद नेता विचारी राय के बेटे, शहर के सबसे चर्चित जायसवाल होटल मालिक के बेटे, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट व हत्या के प्रयास के मामले में जेल से छूटे अपराधी राहुल वर्मा सहित 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार है।
वही पुलिस ने होटल से शराब की बोतलों को भी बरामद किया है। बिना इंट्री के होटल में शराब पार्टी कराने को लेकर होटल मैनेजर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही होटल को सील करते हुए होटल मालिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छपेमारी में जुटी है। पुलिस के इस एक्शन से जिले के होटल कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शराब पार्टी वाले होटल को सील करते हुए मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। होटल सिमरन के मालिक को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। विधानसभा चुनाव को लेकर 24 CAPF की कंपनी जिले में तैनात है। आज से पूरे जिले में अर्धसैनिक बलों के द्वारा छापेमारी शुरू किया गया है। शराब और नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- सोहराब आलम, मोतिहारी