Bihar Crime News: बिहार के लापरवाह थानेदार पर गिरी गाज, DIG ने किया लाइन क्लोज; कारोबारी की संदिग्ध मौत का मामला

Bihar Crime News: सहरसा में कबाड़ी कारोबारी की संदिग्ध मौत के बाद डीआईजी कोसी रेंज ने सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान को लाइन क्लोज कर दिया। परिजनों के पुलिस पिटाई के आरोप पर एसआईटी गठित कर निष्पक्ष जांच जारी है।

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Fri, 05 Dec 2025 01:37:52 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बिहार के सहरसा में कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने कबाड़ी कारोबारी की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा एक्शन लिया है। जीआईजी ने सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान को लाइन क्लोज कर दिया है। यह कार्रवाई सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ी कारोबार करने वाले मनोज कुमार की मौत के बाद की गई है। 


मृतक के परिजनों ने चोरी से जुड़े एक मामले में पूछताछ के दौरान सौरबाजार पुलिस पर बुरी तरह पिटाई का आरोप लगाया था। परिजनों के आरोप को देखते हुए मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। जो विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा जारी रिलीज में बताया गया कि डॉक्टर का बयान लिया गया है।


डॉक्टर द्वारा बताया गया कि जब मनोज साह को अस्पताल में लाया गया था तो उन्हें सांस फूलने की समस्या हो रही थी। परिजनों द्वारा बताया गया की मनोज साह डायबिटीज एंव लीवर की समस्या से ग्रसित थे, जिसका इलाज पूर्व से चल रहा था। डॉक्टर द्वारा जब मनोज साह का चिकित्सीय जांच कराया गया तो उनका यूरिया क्रिएटिनिन बढ़ा हुआ पाया गया। 


शाम में मनोज साह का डायलिसिस भी किया गया था। जिससे रात में मनोज साह की स्थिति कुछ बेहतर हुई लेकिन सुबह में उनकी मृत्यु हो गयी। मृतक के परिजनों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि मनोज साह की मृत्यु पुलिस के द्वारा मारपीट करने से हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल सहरसा में कराया गया हैं। निष्पक्ष जांच के लिए अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है।