1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Nov 2025 02:35:27 PM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार के वैशाली जिले से एक हैरान कर देने वाला घटना सामने आया है, जहां गोपालपुर चौक स्थित ज्ञान निकेतन कोचिंग हॉस्टल में रविवार की रात एक भयानक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। यहां पढ़ाई कर रहे 7 वर्षीय छात्र अर्जुन ठाकुर का शव उसके कमरे में लहूलुहान हालत में बरामद हुआ। मृतक बेलसर ओपी क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का निवासी था। उसके शरीर पर कई जख्म और गले पर गहरे घाव पाए गए, जो एक संगीन और जानलेवा वारदात की ओर इशारा कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुन हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। घटना के बाद ग्रामीण और हॉस्टल के आसपास रहने वाले लोग अत्यधिक आक्रोशित हो गए। भीड़ ने पहले हॉस्टल को निशाना बनाया, तोड़फोड़ की और कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया। हालात काबू से बाहर हो गए और पुलिस पर पथराव की भी घटनाएँ हुईं।
इस गंभीर मामला की सूचना मिलते ही लालगंज एसडीपीओ ने विभिन्न थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति नियंत्रण में लाई। एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल ने बताया कि घटना के तुरंत बाद हॉस्टल संचालक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे कड़ी पूछताछ जारी है।
पुलिस ने हॉस्टल परिसर और कमरे की सर्वेक्षण तथा जांच शुरू कर दी है। यहाँ लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। साथ ही, FSL की विशेष टीम ने भी मौके पर पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से सबूत जुटाना शुरू कर दिया है।
प्रशासन और पुलिस के अनुसार, इस जघन्य अपराध के पीछे की वजह, आरोपी और हत्या की सटीक परिस्थितियाँ जल्द ही उजागर की जाएंगी। स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश के बीच अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को कानून के कठोर दंड के तहत लाया जाएगा।
अतिरिक्त जानकारी के अनुसार, हॉस्टल संचालक पर भी छात्र की सुरक्षा में लापरवाही का मामला दर्ज किया जा सकता है, क्योंकि छात्र की सुरक्षा में पूरी तरह से व्यवस्था नहीं थी। जिले में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम और कोचिंग संस्थानों की निगरानी बढ़ाने की भी घोषणा की गई है।