ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

नीतीश की शराबबंदी में सरकारी दफ्तर बने मयखाने: काजू फ्राई के साथ जाम छलकाते अधिकारी-कर्मचारी का विडियो वायरल

नीतीश कुमार के पूर्ण शराबबंदी का हाल क्या है, इसकी रोज नई तस्वीर सामने आ रही है. फिर एक वीडियो सामने आया है जिसमें वर्दीधारी ही सरकारी दफ्तर में बैठकर जाम छलका रहे हैं.

1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Tue, 04 Feb 2025 06:05:04 AM IST

Bihar, Sharabbandi, Nitish Kumar Truth

Reality of Nitish Kumar Prohibition in Bihar - फ़ोटो google

JAMUI: नीतीश कुमार के पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के ही तरह-तरह के कारनामें सामने आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही मुजफ्फरपुर में शराब रोकने के लिए बने मद्य निषेध विभाग के दफ्तर में दारू और डांस पार्टी का कारनामा सामने आ चुका है. अब एक और सरकारी ऑफिस का वीडियो वायरल हुआ है. काजू फ्राय के साथ जाम छलकाते अधिकारी-कर्मचारी का विडियो वायरल हुआ है.


जमुई के वन विभाग का वीडियो वायरल 

ताजा मामला बिहार के जमुई जिले का वायरल हुआ है. जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के नागी डैम स्थित आश्रयणी पक्षी स्थल पर तैनातअधिकारियों और कर्मचारियों का शराब पीते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन पूरे जिले में ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.



इस वायरल वीडियो में वन विभाग के फॉरेस्टर अनीश कुमार और सिपाही शिव शंकर कुमार दूसरे जवानों के साथ सरकारी कार्यालय में बैठकर शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शराब की बोतल के साथ-साथ चखना के रूप में चखना के लिए प्लेट में फ्राई काजू से लेकर किशमिश भी दिख रहा है. इस दारू पार्टी का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, यह वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बन गया है.


जांच कराने का दावा

इस शराब पार्टी में जो नजर आ रहे हैं वे वन विभाग के पुलिसकर्मी कहे जाते हैं. लोग कह रहे हैं कि जब पुलिसकर्मी ही सरकारी ऑफिस में बैठ कर शराब बंदी की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो दूसरे जगहों  का क्या हाल होगा. इस वायरल वीडियो के बारे में जब मीडिया ने  डीएफओ तेजस जायसवाल से बात की तो उन्होंने कहा  कि वीडियो की जांच के लिए जांच टीम का गठन किया गया है.  जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.



बता दें कि नीतीश कुमार के पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में सरकारी दफ्तरों का मयखाना बन जाने का ये एकमात्र मामला नहीं है. पिछले 26 जनवरी को एक स्कूल का हेडमास्टर शराब के नशे में चूर होकर तिरंगा फहराने पहुंच गया. मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग के दारोगा और सिपाही थाने में जाम छलकाते हुए बार बालाओं को नचा रहे थे. पुलिस थाने में शराब के नशे में चूर होकर पुलिसकर्मियों के पहुंचने के कई मामले सामने आ चुके हैं.