बिहार पुलिस को खुली चुनौती: प्रसिद्ध थावे मंदिर में चोरी के बाद चोरों ने छपरा के प्राचीन धर्मनाथ मंदिर को बनाया निशाना

Bihar Crime News: छपरा के प्राचीन धर्मनाथ मंदिर में चोरों ने माता दुर्गा के मुकुट, नथिया, पायल और अन्य कीमती आभूषण चोरी कर बिहार पुलिस को चुनौती दे दी है। गोपालगंज के थावे मंदिर में हुई चोरी के बाद यह दूसरी बड़ी घटना है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 18 Dec 2025 01:02:46 PM IST

Bihar Crime News

एक ही दिन में दूसरी बड़ी चोरी - फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बिहार में ढंड बढ़ने के साथ ही चोरी की वारदातें तेज हो गई हैं। शातिर चोरों ने गोपालगंज के थावे मंदिर से माता के मुकुट और आभूषण की चोरी करने के बाद छपरा में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर बिहार पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। बदमाशों ने अब छपरा के प्राचीन धर्मनाथ मंदिर को अपना निशाना बनाया है।


दरअसल, बिहार में ठंड बढ़ने के साथ चोरों का उत्पात शुरू हो गया है। बिहार की पुलिस और सरकार अपराध और अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाने का दावा तो कर रहे हैं लेकिन बेखौफ अपराधी उनके दावे की हवा निकाल रहे हैं। शातिर चोरों ने थावे भवानी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर न सिर्फ सुरक्षा व्यव्स्था की पोल खोल दी है जबति सरकार के दावे की हकीकत बयान कर दिया है।


गोपालगंज के थाने मंदिर में माता का 51 लाख का मुकुट, गहने और दानपेटी की चोरी की गटना के बाद छपरा शहर के प्राचीन धर्मनाथ मंदिर में बीती रात चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। ठंड बढ़ते ही शहर में चोरों की सक्रियता बढ़ती नजर आ रही है। अज्ञात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए मां दुर्गा का मुकुट, नथिया, पायल सहित अन्य कीमती आभूषण चोरी कर लिए। 


घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर का मुआयना किया। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना के बाद श्रद्धालुओं में आक्रोश और दहशत का माहौल है।

रिपोर्ट- पवन कुमार सिंह, छपरा