Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, युवक को सरेआम गोलियों से भूना; हत्या की वारदात से सनसनी

Bihar Crime News: छपरा के छोटा तेलपा गांव में दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 30 Nov 2025 08:18:54 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: छपरा के नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा गांव में अज्ञात अपराधियों एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस हत्यारों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।


घटना की सूचना मिलते ही सारण के एसएसपी समेत अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा घटना के त्वरित उद्भेदन एवं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है।


घटना की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल की टीम तथा डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। इसके अतिरिक्त, आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान सुनिश्चित की जा सके। पुलिस टीम द्वारा संदिग्धों की तलाश और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई भी जारी है।


सारण पुलिस ने कहा है क अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूर्ण तत्परता एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है। अपराध में संलिप्त सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा तथा विधिसम्मत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- पवन कुमार सिंह, छपरा