गोपालगंज: मेला देखने जा रही मां-बेटी पर मनचलों ने चाकू से किया हमला, दोनों की हालत नाजुक

गोपालगंज में मेला देखने जा रही मां-बेटी पर दबंग मनचलों ने चाकू से हमला कर दिया। बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर हुई इस वारदात में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने घायल मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 01 Oct 2025 10:08:21 PM IST

बिहार

दबंगों की करतूत - फ़ोटो सोशल मीडिया

GOPALGANJ: गोपालगंज से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नगर थाना क्षेत्र के कोनहवा मोड़ के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब मेला देखने जा रही एक मां और बेटी पर दबंग मनचलों ने हमला कर दिया। 


जानकारी के अनुसार मां-बेटी मेला देखने जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में कुछ मनचलों ने बेटी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। जब मां ने इसका विरोध किया तो मनचले आक्रोशित हो उठे और उन्होंने मां-बेटी दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और मौके पर अफरातफरी मच गई। 


सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची और गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को तत्काल सदर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है। लोग इस बात से गुस्से में हैं कि सार्वजनिक जगह पर भी महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं। वहीं पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और आरोपियों की पहचान में जुट गई है। नगर थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायल मां-बेटी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में लगी है।

नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट