ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

अरबपति बिजनेसमैन की 70 बार चाकू घोंपकर हत्या, अमेरिका से लौटे नाती ने प्रॉपर्टी के लिए किया मर्डर

Hyderabad businessman murder Case: हैदराबाद में एक नाती ने अपने अरबपति दादा की बेरहमी से हत्या कर दी है। संपत्ति के विवाद ने मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है।

1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Mon, 10 Feb 2025 10:09:33 AM IST

Hyderabad businessman murder Case

अरबपति बिजनेसमैन की 70 बार चाकू घोंपकर हत्या - फ़ोटो google

Hyderabad businessman murder Case: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से क्राइम की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। वेलजन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के 86 वर्षीय संस्थापक वेलामाती चंद्रशेखर जनार्दन राव की उनके ही घर में हत्या कर दी गई। 70 बार चाकू से हमला करके उनका मर्डर किया गया। उनके शरीर पर अनगिनत घाव थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। हत्या के तीन दिन बाद, पुलिस ने उनके नाती किलारू कीर्ति तेजा को अपने नाना की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नाती ने संपत्ति विवाद के चलते अपने नाना की बेरहमी से हत्या कर दी


पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि तेजा ने अपने नाना पर 70 से भी ज्यादा बार चाकू से वार किए। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। तेजा ने अपनी मां पर भी हमला किया था, जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने बताया कि 6 फरवरी की रात को, 29 वर्षीय तेजा का जनार्दव राव के साथ संपत्ति बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर तेजा ने अपने नाना पर हमला कर दिया और करीब 70 बार चाकू से वार किए। हत्या करने के बाद, तेजा ने अपने खून से सने कपड़े बदले और सोमाजिगुडा स्थित अपने नाना के घर से भाग गया। लेकिन पुलिस ने उसे पंजगुट्टा फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया।


बताया जा रहा है कि तेजा हाल ही में अमेरिका से मास्टर्स की डिग्री पूरी करके हैदराबाद लौटा था। वह हैदराबाद के पश्चिमी कॉरिडोर में स्थित एक गेटेड कम्युनिटी, लैंको हिल्स में रह रहा था। तेजा अपने नाना राव से नाराज था। उसे लगता था कि उसके साथ परिवार के दूसरे सदस्यों की तुलना में भेदभाव किया जाता है। जनार्दन राव की तीन बेटियां और एक बेटा है। तेजा उनकी तीन बेटियों में से दूसरे नंबर की बेटी सरोजनी का बेटा है। जानकारी के अनुसार अमेरिका से लौटने के बाद आरोपी अपने नाना से गलत संपत्ति बंटवारे को लेकर बहस करने लगा। आरोप है कि इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि उसने अपने नाना पर 70 बार चाकू से वार करके उन्हें मार डाला। झगड़े के दौरान तेजा की मां और राव की बेटी, सरोजिनी देवी ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उनपर भी हमला कर दिया। जिससे उन्हें चोटें आईं हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को अरेस्ट कर आगे की जांच कर रही है। आपको बता दें कि जनार्दन राव एक प्रसिद्ध उद्योगपति थे। उनका शिप बिल्डिंग, एनर्जी और इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन सहित कई क्षेत्रों में बड़ा योगदान था।