Bihar Crime News: बिहार में सनकी पिता की हैवानी, बेटे की चाह में मासूम बेटी को दे दी सजा-ए-मौत

Bihar Crime News: बिहार के जमुई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बाप बेटे की चाहत में हैवान बन गया। बेरहम पिता ने बेटा नहीं होने के कारण गुस्से में अपनी डेढ़ साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 Sep 2025 01:25:41 PM IST

Bihar Crime News

बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime News: बिहार के जमुई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बाप बेटे की चाहत में शैतान बन गया। बेरहम पिता ने बेटा नहीं होने के कारण गुस्से में अपनी डेढ़ साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। यह वारदात सिकंदरा नगर क्षेत्र के पुरानी चौक के पास शुक्रवार की है। 


आरोपी की पहचान पुरानी चौक निवासी मन्नू चौधरी के रुप हुई है। बताया जा रहा है कि बेटे की चाह में अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची अनुराधा उर्फ लाडो को मार डाला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 


पूछताछ के दौरान बच्ची की मां पूनम कुमारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह वे बर्तन धो रही थीं। तभी पति मन्नू चौधरी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और डेढ़ साल की बच्ची लाडो की गला दबाकर हत्या कर दी। जब उसने कोहराम मचाया, तो आस पास के लोग जुट गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। 


सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी मन्नू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला ने शिकायत किया है कि बच्ची को उसके पति ने मार डाला। बेटा नहीं होने से हत्या की बात बताई गयी है। पुलिस गांव जाकर छानबीन कर रही है।