Patna Crime News: मतगणना के दौरान कैमूर में बवाल मामले में एक्शन, 150 नामजद और एक हजार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

Patna Crime News: कैमूर के मोहनिया मतगणना केंद्र पर हुए हिंसक बवाल मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन ले लिया है। पुलिस ने 150 नामजद और करीब 1000 अज्ञात उपद्रवियों पर केस दर्ज किया है।

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sun, 16 Nov 2025 01:24:46 PM IST

Patna Crime News

- फ़ोटो Reporter

Patna Crime News:  कैमूर जिले के बाजार समिति, मोहनिया स्थित मतगणना केंद्र पर शुक्रवार की शाम रामगढ़ विधानसभा की मतगणना के दौरान हिंसक बवाल हुआ था। बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह के समर्थकों ने मतगणना में कथित गड़बड़ी और अंतिम राउंड के परिणाम में देरी का आरोप लगाते हुए परिसर के बाहर सड़क जाम कर दिया। शुरुआत में शांत दिख रहा विरोध कुछ ही देर में उग्र होता चला गया और भीड़ ने पथराव, आगजनी व तोड़फोड़ शुरू कर दी।


स्थिति तनावपूर्ण होते ही प्रशासन हरकत में आया था। भीड़ ने कुदरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी की सरकारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। वहीं आसपास खड़ी कई बसों और अन्य वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए गए थे। अचानक मचे उत्पात से भगदड़ की स्थिति बन गई और लोगों के चप्पल-जूते तक सड़क पर बिखर गए। उपद्रवियों के हमले में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए।


इस दौरान लगभग तीन घंटे तक रामगढ़–मोहनिया मुख्य मार्ग पूरी तरह भीड़ के कब्जे में रहा। स्थिति लगातार बिगड़ती देख रात करीब 11:30 बजे कैमूर डीडीसी, एसपी हरिमोहन शुक्ला और डीएसपी मोहनिया प्रदीप कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की विस्तृत समीक्षा की और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा था।


पुलिस ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान वीडियो और फोटो फुटेज के आधार पर की जा रही है। मोहनिया के दंडाधिकारी की ओर से उपद्रव, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सड़क जाम, पथराव और आगजनी के आरोप में 150 नामजद तथा लगभग 1000 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


फिलहाल मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की दोबारा अशांति न फैल सके। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।