1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 26 Sep 2025 10:20:00 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: बिहार के खगड़िया के चर्चित स्कॉर्पियो लूटकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महेशखूंट थाना क्षेत्र के काजीचक इलाके में 29 जनवरी 2020 को NH-31 पर एक ड्राइवर को बंधक बनाकर हुई वाहन लूट की घटना के दो वांछित अपराधियों को एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र कुमार उर्फ डोमा और पवन राज के रूप में हुई है। दोनों ही पटना जिले के रहने वाले हैं और इन पर पहले से ही 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। खगड़िया के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों पर लूट और डकैती से जुड़े कई संगीन मामले दर्ज हैं।
धर्मेंद्र उर्फ डोमा पर 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि पवन राज के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं। इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। बता दें कि 29 जनवरी 2020 को महेशखूंट थाना क्षेत्र में NH-31 पर स्कॉर्पियो वाहन को लूट लिया गया था। लुटेरों ने वाहन चालक को रस्सी से हाथ-पैर बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया और वाहन लेकर फरार हो गए थे।
रिपोर्ट- अनिश कुमार, खगड़िया