किशनगंज में लोन देने के नाम पर लाखों की ठगी, चिटफंड कंपनी बंद कर भागे कर्मचारी, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम हंगामा

किशनगंज के हलीम चौक स्थित शुभारंभ चिटफंड कंपनी ने लोन देने के नाम पर सैकड़ों गरीब महिलाओं से 40–50 हजार रुपये तक की ठगी कर फरार हो गई। ऑफिस बंद मिलने पर पीड़ितों ने हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 18 Nov 2025 04:07:38 PM IST

बिहार

लोन देने के नाम पर ठगी - फ़ोटो REPORTER

KISHANGANGJ: किशनगंज में एक बार फिर चिटफंड कंपनी की बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। हलीम चौक स्थित पावर ग्रिड के सामने मोहम्मद जसीम के मकान में ‘शुभारंभ चिटफंड कंपनी’ के नाम से कार्यालय चलाया जा रहा था। यहां कंपनी के एजेंटों ने सैकड़ों गरीब महिलाओं को आसान लोन दिलाने का झांसा देकर 40–50 हजार रुपये तक जमा करवाए। पैसे स्कैनर अथवा डिजिटल माध्यम से लिए गए, जिसका प्रमाण कई महिलाओं के मोबाइल में मौजूद है।


जैसे-जैसे रकम बढ़ती गई, कंपनी के कर्मचारी अचानक कार्यालय बंद कर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह जब पीड़ित महिलाएं और उनके परिजन पैसे वापस लेने या लोन की अगली किस्त जमा करने पहुंचे, तो ऑफिस में ताला लटका हुआ मिला। इससे गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और पत्थरबाजी भी की। आक्रोशित भीड़ ने किशनगंज–बहादुरगंज मुख्य मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर दिया।


पीड़ित महिलाओं ने बताया कि कंपनी ने 1.5 लाख रुपये तक का आसान लोन देने का लालच दिया था और इसके लिए 5–5 हजार रुपये की कई किस्तें जमा करवाई गईं। कई महिलाओं ने स्वरोजगार शुरू करने के लिए उम्मीद में 40–50 हजार रुपये तक जमा कर दिए। एक महिला पीड़िता ने रोते हुए कहा कि “हम गरीब लोग हैं। पाई-पाई जोड़कर रुपये जमा किए थे। अब न लोन मिला, न हमारे पैसे वापस। बच्चों का मुंह देखने लायक नहीं बचे। विवाद बढ़ता देख टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर सड़क जाम हटवाया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू की जाएगी।