1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 01 Dec 2025 05:48:26 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: बिहार के लखीसराय में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक महिला ने अपने ही बेटे के साथ मिलकर इतना बड़ा कदम उठा लिया।
घटना कबैया थाना क्षेत्र की है, जहाँ रविवार को दिनदहाड़े एक युवक को एक महिला और उसके बेटे ने पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। युवक अपनी आभूषण की दुकान में बैठा हुआ था, तभी महिला अपने बेटे के साथ वहाँ पहुंची और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे युवक बुरी तरह झुलस गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहाँ इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान संसार पोखर निवासी रामरूप राम के बड़े बेटे, छोटू कुमार के रूप में हुई है।
आरोपी महिला और उसके बेटे ने घटना का कारण गाली-गलौज बताया है। महिला ने ऑन कैमरा बयान दिया कि छोटू और उसका भाई उसके पुत्र कन्हैया कुमार को अक्सर गालियाँ देते थे और उसे भी अपमानित करते थे। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि क्या सिर्फ गाली-गलौज के कारण कोई इतना बड़ा कदम उठा सकता है—यह बात उन्हें समझ नहीं आ रही।
घटना को अंजाम देने के बाद महिला ने खुद कबैया थाने में जाकर सरेंडर कर दिया, जबकि उसका बेटा अब भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। कबैया थाना प्रभारी ने बताया कि महिला को जेल भेज दिया गया है।