गोपालगंज में 20 लाख की शराब बरामद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है लेकिन ना तो शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं और ना ही शराब पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं। यही कारण है कि आए दिन बिहार में शराब जब्त किया जा रहा है और धंधेबाज भी पकड़े जा रहे हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Jan 2025 08:54:51 PM IST

BIHAR POLICE

शराब की बड़ी खेप बरामद - फ़ोटो reporter

GOPALGANJ: प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शनिवार को गोपालगंज पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गोपालगंज में चल रही विकासात्मक योजनाओं की पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गोपालगंज से पटना जाने के दौरान पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक हाइवा को जब्त कर लिया। हाइवा पर लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 20 लाख रुपये बतायी जा रही है। 


वही पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर का नाम दीपू कुमार है। यह समस्तीपुर जिला का रहने वाला है। पुलिस ने यह कार्रवाई कुचायकोट थाना के बलथरी चेकपोस्ट पर किया है। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक हाइवा से दो हजार लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि एक तस्कर भागने में सफल हो गया है। बरामद शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गयी है। 


बता दें कि बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है लेकिन ना तो शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं और ना ही शराब पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं। यही कारण है कि आए दिन बिहार में शराब जब्त किया जा रहा है और धंधेबाज भी पकड़े जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान गोपालगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। 

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट