Bihar Crime News: रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने घरों पर की पत्थरबाजी, दहशत में इलाके के लोग

Bihar Crime News: मगध कॉलोनी रोड 17 में बदमाशों ने रंगदारी की मांग को लेकर पत्थरबाजी और फायरिंग कर जानलेवा हमला किया, स्थानीय लोग भयभीत हैं और प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 25 Jan 2026 07:55:44 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: गयाजी शहर स्थित मगध कॉलोनी रोड नंबर 17 के निवासियों के घरों में रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने पत्थरबाजी और फायरिंग कर जानलेवा हमला किया। घटना 24 जनवरी की रात 8 बजे पानी टंकी के समीप हुई।


स्थानीय निवासी मनजीत कुमार और अन्य लोगों ने बताया कि अचानक 30-40 उपद्रवी उनके घर और आसपास के घरों में घुसकर पत्थरबाजी और फायरिंग करने लगे। इस दौरान घरों में मौजूद महिलाएं और बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।


स्थानीय लोगों के अनुसार, बदमाशों ने रंगदारी की महीनावारी रकम की मांग करते हुए धमकी। कॉलोनी के आसपास बदमाश जमात बनाकर रहते हैं और ड्रग्स का धंधा करते हैं, जिससे स्थानीय युवाओं में भी ड्रग्स की लत बढ़ रही है।


स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाया। उनका कहना है कि घटना की सूचना देने के 2 घंटे बाद ही पुलिस पहुंची, जबकि कई वर्षों से ये उपद्रवी ड्रग्स के सेवन और धंधे में लिप्त हैं। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन कारवाई नहीं करता है, तो वह स्वयं मोर्चा संभालेंगे।

रिपोर्ट- नितम राज, गयाजी