1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 31 Oct 2025 02:46:25 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Dularchand Murder Case: मोकामा में जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी उर्फ लल्लू मुखिया के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। गुरुवार को तार तर गांव में हुई इस हत्या की वारदात के बाद शुक्रवार को हिंसा भड़क उठी। चुनाव प्रचार करने गई सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी की गाड़ी पर पथराव हुआ है।
दरअसल, मोकामा की राजनीति में पिछले कुछ समय से जो आग लगी है, वह थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते कुछ दिनों में चुनावी माहौल में हिंसा की घटनाओं ने जनता और प्रशासन दोनों को हिला कर रख दिया है। ताजा घटनाक्रम पंडराक क्षेत्र से सामने आया है, जहां बाहुबली नेता और राजद से जुड़े सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के काफिले पर अचानक हमला किया गया।
इस घटना में पथरबाजी भी हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। सूत्रों के अनुसार, रविवार की सुबह सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी अपने समर्थकों के साथ पंडारक इलाके में चुनाव प्रचार कर रही थी, तभी अनजान बदमाशों ने उनके काफिले को घेर लिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। हमले में वाहन क्षतिग्रस्त हुए और एक शख्स घायल भी हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दौरान लोगों में अफरातफरी मच गई और कई लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। इस हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल बढ़ गया है। पंडराक और आसपास के कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और निगरानी बढ़ा दी है।