1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 27 Sep 2025 07:48:35 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र स्थित बेलवतिया गांव में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के पास एक गन्ने के खेत से 20 वर्षीय युवक टुनटुन कुमार का शव बरामद हुआ। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
बताया जा रहा है कि टुनटुन कुमार 25 सितंबर की शाम अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा लगातार दो दिनों तक तलाश करने के बाद शुक्रवार को गांव की कुछ महिलाओं ने खेत में लाश देखी। शव मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
मृतक के शरीर पर गहरे चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। परिजनों की आशंका पर कुछ दोस्तों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद पूरे बेलवतिया गांव में तनावपूर्ण माहौल है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
रिपोर्ट- सोहराब आलम, मोतिहारी