चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद

मोतिहारी पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की है। मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। वही कमरुद्दीन को गिरफ्तार भी किया गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 Sep 2025 08:56:16 PM IST

बिहार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया

MOTIHARI: मोतीहारी पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुरारपुर के मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ-साथ लग्जरी गाड़ियां भी जब्त किया है।


 विधानसभा चुनाव से पहले हथियार का इस्तेमाल करने वाले कमरुद्दीन मियां के घर पुलिस पहुंची। एसपी-डीएसपी के साथ-साथ तमाम अधिकारियों ने एक साथ रेड किया। इस दौरान कारबाईंन ,पिस्टल,100 कारतूस,7 लग्जरी गाड़ियां जब्त किया गया। पुलिस ने पहले पूरे इलाके की नाकाबंदी की और कई अत्याधुनिक  हथियार और लग्जरी गाड़ी को जब्त किया। एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले कमरुद्दीन मियां दहशत फैलाना चाह रहा था लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।