1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Sep 2025 10:18:29 AM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सकरा सरेह में 16 सितंबर की शाम हुई अमोद कुमार हत्याकांड का पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी सुरभिता कुमारी उर्फ सोनी ने अपने प्रेमी विकास यादव और उसके सहयोगियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी।
मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें विकास यादव (22), जो सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना क्षेत्र स्थित मसहा नरोत्तम गांव निवासी दिनेश यादव का पुत्र है। गोलू पटेल उर्फ रंजन कुमार, जो मेजरगंज थाना क्षेत्र के कुंवारी मदन गांव निवासी है और खुद मृतक की पत्नी सुरभिता कुमारी। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है, और इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
डीएसपी उदय शंकर ने प्रेस को बताया कि सुरभिता की शादी से पहले से ही विकास यादव से प्रेम संबंध थे। हालांकि परिवार वालों ने उसकी शादी मोहद्दीपुर निवासी अमोद कुमार से कर दी थी। शादी के बाद भी दोनों का संबंध जारी रहा। जब पति अमोद को इस बात की भनक लगी, तो सुरभिता ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
हत्या की पूरी साजिश आर्थिक लेनदेन के माध्यम से अंजाम दी गई। सुरभिता ने 30 हजार रुपये अपने प्रेमी विकास यादव के खाते में ट्रांसफर किए। विकास ने इसमें से 32 हजार रुपये में अपने मित्र गौतम कुमार को हत्या की सुपारी दी, जिसने आगे शूटर गोलू पटेल को हायर किया। घटना वाले दिन सुरभिता ने अपने पति का लोकेशन विकास को शेयर किया, जिसके बाद विकास और गोलू ने पीछा करते हुए सुनसान सकरी सरेह में चार गोलियां मारकर अमोद की हत्या कर दी।
हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी घटनास्थल से लगभग 3 किलोमीटर दूर डीह महुआही गांव के पास सड़क किनारे झाड़ी में पिस्टल और लोडेड देसी कट्टा फेंक कर गुलरिया होते हुए मोतिहारी पहुंचे, जहां विकास ने सुरभिता को हत्या की सूचना दी। इसके बाद विकास अपने किराए के कमरे में चला गया और गोलू पटेल बस पकड़कर मेजरगंज भाग गया। हालांकि, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स, बैंक ट्रांजैक्शन और लोकेशन ट्रैकिंग जैसे वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर तीनों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने हत्या की योजना और अपनी भूमिका को कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा (लोडेड), एक जिंदा कारतूस, उजले रंग की अपाचे बाइक और तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है और एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि विवाहेतर संबंध किस हद तक खतरनाक हो सकते हैं। पुलिस ने केस को सफलतापूर्वक सुलझाते हुए तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की आगे की छानबीन जारी है।