पबजी खेलने से मना करने पर पत्नी की गला घोंटकर हत्या, 6 महीने पहले हुई थी शादी

6 महीने पहले हुई शादी के बाद से दहेज की मांग और गेम खेलने की लत को लेकर विवाद बढ़ता गया। पति ने गमछे से पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी और घर का दरवाजा बंद कर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 Dec 2025 08:49:46 PM IST

MP

आरोपी पति फरार - फ़ोटो सोशल मीडिया

DESK: पबजी खेलने के चक्कर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की जान ले ली। पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि वो पति को पबजी खेलने से मना करती थी। एक दिन वो नागवार गुजरा और पति ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। 


दिन को दहला देने वाली घटना मध्य प्रदेश के रीवा जिले से सामने आई है। जहां पबजी खेलने से रोकने पर पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना गुढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 की है, जहां नवविवाहिता नेहा पटेल का शव उसके घर में मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपी पति रंजीत पटेल फिलहाल फरार है।


मिली जानकारी के अनुसार, नेहा और रंजीत की शादी 5 मई 2025 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी के केवल छह महीने बाद ही नेहा की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। परिजनों का आरोप है कि रंजीत लगातार नेहा पर दहेज की मांग को लेकर दबाव बनाता था और आए दिन विवाद करता था। इसके अलावा पति को मोबाइल पर पबजी खेलने की इतनी लत थी कि वह घर का कोई काम नहीं करता था, जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे।


घटना वाली रात भी नेहा ने पति को पबजी खेलना छोड़कर कोई काम करने की सलाह दी, जिससे वह भड़क उठा। आरोप है कि रंजीत ने गमछे से नेहा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के समय घर के अन्य परिजन दूसरे कमरे में थे, जिन्हें घटना की भनक तक नहीं लगी। हत्या के बाद आरोपी ने कमरे को बाहर से बंद किया और अपने साढ़ू को मैसेज भेजकर हत्या की जानकारी दी, जिसके बाद वह फरार हो गया।


मृतका के परिजनों का कहना है कि पति रंजीत और सुसुरालवाले अक्सर दहेज को लेकर बेटी नेहा को प्रताड़ित किया करते थे। मृतका के परिजनों के बयान केस दर्ज किया गया है। आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना की सभी बिन्दुओं की जांच में पुलिस जुटी हुई है।