1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 08 Oct 2025 03:47:35 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत आदर्श आचार संहिता लागू होते ही मुंगेर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। हथियार निर्माण के लिए कुख्यात मुंगेर जिले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी अभियान के तहत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गंगा पार तौफीर दियारा इलाके में एक अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा हुआ है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गंगा किनारे झाड़ियों की आड़ में चल रही हथियार निर्माण इकाई पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक निर्मित पिस्टल, दो अर्धनिर्मित पिस्टल और हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए हैं। मौके से एक युवक हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का ही निवासी है।
छापेमारी के दौरान अन्य तीन हथियार निर्माता मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी दियारा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। मुंगेर पुलिस का कहना है कि दियारा क्षेत्र को अपराधी 'सेफ जोन' मानते थे, लेकिन अब वहां भी सघन अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
एसपी के अनुसार, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में हथियार कारोबार और अपराधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके साथियों की तलाश जारी है।