1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 11 Sep 2025 07:26:56 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र स्थित मासूमगंज गांव में पैक्स अध्यक्ष जय किशोर यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान मिलने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने उनके छोटे भाई प्रमोद यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय जय किशोर यादव सजुआ पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष थे और मासूमगंज स्थित अपने घर में रहते थे। वह अपने कमरे में सोए थे, लेकिन सुबह देर तक जब वे नहीं जागे, तो उनका भतीजा खाना लेकर घर पहुंचा। भतीजे ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे वह अपने चाचा के लिए खाना लेकर आया था। उस वक्त जय किशोर यादव के छोटे भाई प्रमोद यादव ने कहा कि "बड़े भैया की तबीयत ठीक नहीं है, वे देर तक सो रहे हैं" और वह खुद खेत की ओर निकल गया।
भतीजे को शक हुआ, इसलिए उसने अपने चाचा को जगाने की कोशिश की, लेकिन जय किशोर यादव मृत पाए गए। शव को देखने पर शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान थे, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। असरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम के साथ जांच शुरू की।
एफएसएल टीम ने मौके से कई महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं। डीएसपी तारापुर सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि जय किशोर यादव की हत्या कमरे के भीतर ही की गई प्रतीत होती है। दरवाजे की कुंडी, स्नानघर और अन्य स्थानों से खून के निशान भी मिले हैं।
पुलिस के अनुसार, जय किशोर अविवाहित थे और छोटे भाई प्रमोद यादव के साथ ही रहते थे। अब तक की जांच में प्रमोद यादव की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, इसलिए उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं पर जांच चल रही है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।