Bihar Crime News: बिहार में बीज कारोबारी से लूट कांड का 24 घंटे में पर्दाफाश, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

मुंगेर के सफियासराय थाना क्षेत्र में बीज व्यापारी विक्की कुमार से हुई लूट का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश किया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। लूटा गया मोबाइल, नकदी और घटना में प्रयुक्त हरा रंग का CNG ऑटो भी बरामद किया गया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 09 Dec 2025 12:58:08 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बिहार के मुंगेर बीज व्यापारी से हुई लूट कांड का मुंगेर पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। इस कार्रवाई में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और लूटा गया मोबाइल, नकदी तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में दो का पुराना आपराधिक इतिहास सामने आया है।


मुंगेर के सफियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहिया चौक के पास 7 दिसंबर को यह लूट की वारदात हुई थी। पटना के पंचमहला थाना क्षेत्र निवासी बीज व्यापारी विक्की कुमार से तीन अपराधियों ने मारपीट कर मोबाइल और 5,000 रुपये नकद छीन लिए। साथ ही, अपराधियों ने पीड़ित के मोबाइल से यूपीआई के जरिए 6,060 रुपये भी ट्रांसफर करा लिए।


पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधियों—जगदम्बापुर फरदा निवासी छोटू यादव, मिठू कुमार और अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटा गया मोबाइल, 6,450 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त हरे रंग का CNG ऑटो बरामद किया गया।


सदर डीएसपी कुमार अभिषेक ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लूट में प्रयुक्त ऑटो सिंहिया के पास देखा गया है। पुलिस ने दबिश देकर ऑटो जब्त किया और तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार अपराधियों में अजीत कुमार और मिठू यादव के खिलाफ पहले से लूट और आर्म्स एक्ट के मामले सफियासराय और हेमजापुर थाना में दर्ज हैं। तीसरे आरोपी छोटू यादव के आपराधिक इतिहास की जांच पुलिस कर रही है।