1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 17 Oct 2025 06:08:40 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: बिहार के बहुचर्चित आईएएस जी. कृष्णैया हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक विजय कुमार उर्फ मुन्ना शुक्ला और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह को हाजीपुर की अदालत ने बबलू श्रीवास्तव हत्याकांड समेत चार लोगों की हत्या के मामले में बाइज्जत बरी कर दिया है।
दरअसल, यह मामला वैशाली जिले के पटेढ़ा का है, जहां अपराधी बबलू श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई थी। बबलू श्रीवास्तव को भुटकुन शुक्ला हत्याकांड में आरोपी बनाया गया था और वह उस समय जेल में बंद था। हाजीपुर जेल से मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय उसकी हत्या कर दी गई थी। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी भी मारे गए थे।
इस मामले में मुन्ना शुक्ला और सूरजभान सिंह को आरोपी बनाया गया था। मुन्ना शुक्ला के परिजनों का कहना है कि इस केस में उनका नाम भाई भुटकुन शुक्ला से संबंध होने के कारण फंसाया गया था। कोर्ट में फैसले के दौरान मुन्ना शुक्ला और सूरजभान सिंह मौजूद थे।
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इसी बीच बाहूबली मुन्ना शुक्ला और बाहूबली सूरजभान सिंह को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। एक तरफ जहां मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को आरजेडी ने लालगंज से अपना उम्मीदवार बनाया है तो दूसरी तरफ सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को मोकामा सीट से अनंत सिंह के खिलाफ मैदान में उतार दिया है।