1st Bihar Published by: SONU Updated Tue, 23 Sep 2025 07:47:15 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: निगरानी विभाग ने नवादा के नारदीगंज में एक बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी टीम ने अंचल अधिकारी कार्यालय के राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी राकेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मुंशी जमीन संबंधी कार्यों के लिए 19 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। पटना निगरानी विभाग के प्रभारी सत्येंद्र राम के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में विंध्याचल प्रसाद, जहांगीर अंसारी, आशीष चौबे, शशिकांत कुमार और विनोद कुमार शामिल थे।
राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी की गिरफ्तारी से कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। निगरानी के इस एक्शन से हड़कंप मच गया है। निगरानी विभाग टीम पूछताछ के बाद आरोपी को अपने साथ ले गई है।