Crime News: BJP नेता की हत्या के मामले में पूर्व विधायक समेत 12 लोग अरेस्ट, 50 लाख की दी गई थी सुपारी

Crime News: बीजेपी नेता पीताबास पांडा हत्याकांड में बीजेडी नेता बिक्रम पांडा समेत 12 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के अनुसार यह हत्या राजनीतिक रंजिश और आर्थिक नुकसान के चलते की गई। गिरफ्तारी के बाद बीजेडी और बीजेपी में सियासी टकराव तेज हो गया है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 22 Oct 2025 04:18:31 PM IST

Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Crime News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और एडवोकेट पीताबास पांडा की हत्या के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। ओडिशा पुलिस ने बुधवार को बीजू जनता दल के गंजम जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक बिक्रम पांडा समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 6 अक्टूबर को ब्रह्मनगर में घर के पास पीताबास पांडा की गोली मारकर हत्या की गई थी।


बरहामपुर के एसपी सरवण विवेक एम ने बताया कि पीताबास पांडा की हत्या के लिए 50 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिसमें से 10 लाख रुपये शूटर्स को दिए गए। गिरफ्तार आरोपियों में पूर्व मेयर सिबा शंकर दास (पिंटू), पार्षद मलय बिशोयी, और पांडा के सहयोगी मदन दलेई भी शामिल हैं। 


पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया है। दो हफ्तों की जांच में 500 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले गए और 80 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हुई। गिरफ्तार आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच बरहामपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट परिसर में संभावित विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।


इस कार्रवाई पर सियासी घमासान भी तेज हो गया है। बीजेडी ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि असली अपराधी अब भी बाहर हैं, जबकि बीजेपी ने आरोप लगाया कि बीजेडी अपराधियों को संरक्षण दे रही है। बीजेपी नेता और मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि बीजेडी अपराध को बढ़ावा देकर ओडिशा के साथ अन्याय कर रही है।