Patna Crime News: पटना में मेडिकल स्टोर से एक लाख से अधिक की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

Patna Crime News: पटना के अनीसाबाद इलाके में मेडिकल स्टोर से अज्ञात चोरों ने 1 लाख 25 हजार रुपये की चोरी की। घटना सीसीटीवी में कैद हुई और पुलिस जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 26 Dec 2025 03:14:50 PM IST

Patna Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Patna Crime News: पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत अनीसाबाद इलाके में चोरों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। देर रात अज्ञात चोरों ने एक मेडिकल दुकान को निशाना बनाते हुए करीब 1 लाख 25 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। हैरानी की बात यह है कि पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।


जानकारी के मुताबिक, मेडिकल दुकान के मालिक रोजाना की तरह रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो गल्ले से नकदी गायब मिली और दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद तुरंत गर्दनीबाग थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई।


सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि चोरों ने पहले दुकान की रेकी की थी और फिर सुनसान समय में वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में एक से अधिक संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं, जो कुछ ही मिनटों में नकदी समेटकर फरार हो जाते हैं।


पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है और उसकी मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। आसपास के इलाकों में लगे अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि चोरों के भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।


इस चोरी की घटना के बाद अनीसाबाद इलाके के दुकानदारों में डर और नाराजगी दोनों देखी जा रही है। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से रात की गश्ती बढ़ाने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। यह घटना एक बार फिर शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों और दुकानदारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है।