1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 22 Jan 2026 09:09:22 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
CBI Action in Patna: पटना में CBI सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने निजी कंपनी के कई बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही रेलवे के मुख्य अभियंता सहित 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, टीम ने रेलवे परियोजना में घूसखोरी का बड़ा नेटवर्क संचालित हो रहा था।केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में एक निजी कंपनी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के प्रबंध निदेशक अनूप सिंह, सहायक महाप्रबंधक गौरव कुशवाहा, अकाउंटेंट आकाश पात्रा और धीरज विरमानी को गिरफ्तार किया है। साथ ही खेल में शामिल पूर्व मध्य रेलवे निर्माण विभाग से जुड़े मुख्य अभियंता अनिल कुमार समेत 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।
CBI ने निजी कंपनी के अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद सभी अभियुक्तों को गुरुवार देर शाम पटना व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने इन चार अभियुक्तों के सात दिन की रिमांड पर CBI को सौंप दिया है। इस अवधि में सीबीआई आरोपियों से पूछताछ करेगी।
सीबीआई की टीम ने इस रिश्वत कांड में राजधानी पटना के महेंद्रूघाट स्थित पूर्व मध्य रेलवे निर्माण कार्यालय और रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन सहित एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान 45 लाख की नकदी भी जब्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों पर आरोप है कि इन्होंने निर्माण परियोजना में किए गये निर्माण कार्यों का बिल भुगतान स्वीकृत करने के एवज में रेलवे अधिकारियों को लाखों रुपये की रिश्वत दी। बताया जाता है कि सीबीआई की एक टीम महेंद्रूघाट स्थित रेलवे कार्यालय में बुधवार से ही डटी हुई थी। छापेमारी के बाद मुख्य अभियंता सहित विभाग के कई पदाधिकारी-कर्मियों से पूछताछ की गयी। मामले में निर्माण विभाग से जुड़े कई और पदाधिकारी-कर्मी भी सीबीआई के निशाने पर हैं।