Patna Crime News: पटना में बच्चा चोर गिरोह का खुलासा, रेल पुलिस ने 8 बदमाशों को दबोचा

Patna Crime News: पटना रेल पुलिस ने बच्चा चोरी के एक संगठित गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं जो मासूम बच्चों को अगवा कर निःसंतान परिवारों को बेचते थे। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क की तह तक पहुंचने में जुटी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 05 Sep 2025 02:46:05 PM IST

Patna Crime News

- फ़ोटो Reporter

Patna Crime News: पटना रेल पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत सक्रिय बच्चा चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। हाल ही में पटना जंक्शन से एक वर्ष के मासूम बच्चे के अपहरण की घटना ने पूरे शहर को हिला दिया था।


रेल डीआईजी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह बेहद चालाकी से काम करता था। ये अपराधी खासकर अकेली महिलाओं को निशाना बनाते थे। पहले विश्वास जीतते, फिर मौका पाकर मासूम बच्चों को चुरा लेते। 


इसी क्रम में कोटा से पटना आ रही ट्रेन में महिला यात्री का पीछा कर इस गिरोह ने पटना जंक्शन पर बच्चे को अगवा कर लिया था। जांच में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह ने नालंदा से भी एक बच्चे की चोरी की थी। उस बच्चे के परिजनों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। 


पुलिस की मानें तो गिरोह चोरी किए गए बच्चों को उन परिवारों को बेच देता था, जिनके यहां संतान नहीं होती थी। इससे यह साफ होता है कि यह एक संगठित नेटवर्क था, जिसकी जड़ें गहरी हो सकती हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

रिपोर्ट- सूरज कुमार, पटना