1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 28 Dec 2025 03:20:45 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Cyber Crime: पटना पुलिस ने नए साल से पहले ही लोगों को साइबर क्राइम से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। अधिकारियों ने कहा है कि हैप्पी न्यू ईयर वाला मैसेज आने पर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि साइबर अपराधियों की ओर से ऐसे मैसेज के जरिए खातों से पैसे निकालने की घटनाएं सामने आ सकती हैं।
जानकारी के अनुसार, साइबर पुलिस को आशंका है कि नए साल के मौके पर अपराधी डिज़ाइन किए गए हैप्पी न्यू ईयर मैसेज भेजकर लोगों को फंसा सकते हैं। पिछले साल भी ऐसे कई मामले सामने आए थे, जहां लिंक पर क्लिक करते ही लोगों के बैंक खाते से पैसे गायब हो गए थे।
पटना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें और इसे डाउनलोड करने से बचें। बच्चों को भी इस मामले में जागरूक करने का सुझाव दिया गया है ताकि वे अनजान लोगों से संपर्क न करें।
इसके अलावा, अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सरकारी योजनाओं के नाम पर भी फर्जीवाड़े किए जा रहे हैं। ऐसे झांसे में आकर लोगों से पैसे ऐंठे जा सकते हैं। इस संदर्भ में पटना साइबर थाने सोमवार से सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान शुरू करेगा। साइबर क्राइम से बचाव के लिए पुलिस ने लोगों को सिम लॉक रखने की सलाह भी दी है, ताकि अपराधी उनके बैंक खाते तक पहुँच न सकें।