1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Fri, 05 Dec 2025 04:18:55 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Patna Crime News: पटना की हवाईअड्डा थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी के फर्जी पहचान पत्र लेकर शहर में घूम रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, पूरा मामला शुक्रवार का है, जब हवाईअड्डा थाना को गुप्त सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक खुद को केंद्रीय जांच एजेंसी का सदस्य बताकर पटना एयरपोर्ट के आसपास सक्रिय हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तत्काल एयरपोर्ट पहुंची और संदिग्धों की घेराबंदी कर पूछताछ शुरू की।
पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों के पास से कथित केंद्रीय जांच एजेंसी का फर्जी पहचान पत्र बरामद किया गया। साथ ही, एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई जिस पर एजेंसी का फर्जी लोगो लगाया गया था। पुलिस के अनुसार यह लोगो और आईडी कार्ड दोनों ही नकली पाए गए।
पुलिस ने दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। हवाईअड्डा थाना द्वारा उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह गिरोह कितने समय से सक्रिय था और कहीं किसी ठगी या अन्य अपराध में शामिल तो नहीं।
इस मामले में सचिवालय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ-01) डॉ. अनु कुमारी ने कहा कि दो व्यक्तियों के पास से फर्जी केंद्रीय जांच एजेंसी का पहचान पत्र और लोगो लगी मोटरसाइकिल बरामद हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पटना पुलिस ने कहा है कि एयरपोर्ट और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि इस तरह की गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।