Patna Crime News: स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच पटना में बड़ी वारदात, दो मासूम बच्चों की हत्या; कार में शव मिलने से हड़कंप

Patna Crime News: स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मातम में बदल गईं, जब पटना के इंद्रपुरी रोड-12, गोकुल पथ नाला के पास एक कार में दो मासूम बच्चों के खून से लथपथ शव मिले। पुलिस जांच में जुटी है और आसपास हड़कंप मचा हुआ है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 15 Aug 2025 07:58:43 PM IST

Patna Crime News

- फ़ोटो reporter

Patna Crime News: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच बड़ी वारदात हो गई है। पटना के इंद्रपुरी रोड़ नंबर 12 में गोकुल पथ नाला के पास कार से दो मासूम बच्चों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। 


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए है। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है और छानबीन कर रही है। एक शव बच्ची का है और दूसरा बच्चे का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों भाई बहन हो सकते हैं। दोनों का गला रेतकर हत्या की गई है।


मौके पर पहुंची पुलिस बच्चों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। एफएसएल और डॉग स्क्वयड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। इस घटना के बाद इलाके के लोग सकते में हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।