Patna News: 'लागी तुमसे ऐसी लगन ...', बॉयफ्रेंड के प्यार में पागल हुई शादीशुदा गर्लफ्रेंड,सुपारी देकर करवा डाली पति और जेठ की हत्या

Patna News: परिवारिक विवाद में पति और जेठ की हत्या की साजिश रचने वाली महिला और दो शूटरों को मनेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लेकिन जांच में मामला कुछ और निकला है। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो पिस्टल, एक कट्टा, 26 कारतूस और चार मैगजीन बरामद की है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 05 Oct 2025 10:30:00 AM IST

Patna News

पटना न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Patna News: इश्क का खुमार जब किसी पर चढ़ता है तो फिर उसे न तो किसी बात की कोई सुध रहती है और न ही उसे यह समझ में आता है कि वह इस समाज में किसी बंधन में बंधी हुई है या नहीं वह तो बस अपने प्रेमी या प्रेमिका को पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। ऐसे में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां इश्क के चक्कर में एक शादीशुदा महिला ने अपने पति और जेठ की हत्या की सुपारी दे डाली। इसके बाद अब जमकर हड़कंप मचा हुआ है।


बताया जा रहा है कि परिवारिक विवाद में पति और जेठ की हत्या की साजिश रचने वाली महिला और दो शूटरों को मनेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लेकिन जांच में मामला कुछ और निकला है। पुलिस ने आरोपितों के पास से दो पिस्टल, एक कट्टा, 26 कारतूस और चार मैगजीन बरामद की है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने ही शूटरों को हथियार मुहैया कराए थे और हत्या की योजना महीनों पहले से बनाई गई थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपित अगले एक-दो दिनों में घटना को अंजाम देने वाले थे, लेकिन पुलिस को समय रहते सूचना मिल गई और मनेर थाने की टीम ने उन्हें धर दबोचा।


आरोपितों की पहचान सगुना मोड़ निवासी नेहा कुमारी, हुलासी टोला निवासी विशाल कुमार और कल्लू कुमार  के रुप में हुई है। सूत्रों ने बताया कि नेहा कुमारी अपने पति सोनू कुमार से अलग रह रही थी। सोनू थल सेना में जवान हैं और नेहा से तीन साल पहले शादी हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों में दंपत्ति के बीच विवाद शुरू हो गया और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। इसके बाद नेहा सगुना मोड़ में अलग रहने लगी। नेहा के जेठ धीरज कुमार ने पति का साथ दिया, जिससे नेहा नाराज हो गई। इसी नाराजगी और पारिवारिक विवाद के चलते नेहा ने अपने पति और जेठ की हत्या के लिए शूटरों को सुपारी दी।


एसपी पश्चिमी पटना ने बताया कि सूचना मिली थी कि मनेर के हुलासी टोला निवासी विशाल कुमार अपने साथियों के साथ किसी की हत्या की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही मनेर थानाध्यक्ष की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान विशाल और कल्लू को हुलासी टोला से गिरफ्तार किया गया। इनके निशानदेही पर पुलिस ने नेहा कुमारी को दानापुर से हिरासत में लिया। तलाशी में आरोपितों के पास से दो पिस्टल, कट्टा, 26 कारतूस और चार मैगजीन बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि विशाल ने पूछताछ में स्वीकार किया कि नेहा कुमारी ने अपने पति सोनू कुमार और जेठ धीरज कुमार की हत्या की योजना बनाई थी। साथ ही उसने मोबाइल में मौजूद ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपे।


जांच में यह भी सामने आया कि नेहा पिछले छह माह से विशाल के संपर्क में थी। उसने शूटरों को हथियार उपलब्ध कराने के साथ ही हत्या की रणनीति भी साझा की। पुलिस ने बताया कि नेहा और विशाल द्वारा बनाई गई योजना काफी संगठित और विस्तृत थी। उन्होंने हत्या की पूरी तैयारी कर रखी थी, जिसमें घटना के समय और स्थान का भी निर्धारण किया गया था। लेकिन पुलिस की समय पर कार्रवाई ने हत्या को रोक दिया।


पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इसमें हत्या की साजिश, हथियार अधिनियम के तहत अपराध, और अपराध के लिए उपकरण उपलब्ध कराने जैसी धाराएं शामिल हैं। मनेर पुलिस की टीम अब नेहा और शूटरों के अन्य संभावित संबंधों और हथियार आपूर्ति चैनल की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या नेहा ने इस योजना में किसी और को शामिल किया था।