पटना पुलिस का बड़ा एक्शन: हत्या की साजिश को किया नाकाम, वारदात से पहले हथियार और गोली के साथ बदमाश गिरफ्तार

Patna Crime News: पटना पुलिस ने मनेर के ब्यापुर गांव में हत्या की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया. पुलिस ने वारदात से पहले आरोपी को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 23 Jan 2026 05:12:59 PM IST

Bihar Crime News

गिरफ्त में शातिर बदमाश - फ़ोटो Reporter

Patna Crime News: पटना पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए हत्या की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। यह कार्रवाई 22 जनवरी 2026 को मनेर थाना क्षेत्र के ब्यापुर गांव से जुड़े एक मामले में की गई।


जानकारी के अनुसार, मनेर थानांतर्गत ब्यापुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति की हत्या की योजना बनाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पटना वेस्ट के एसपी भानु प्रताप सिंह के निर्देश पर तत्काल एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।


गठित छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की योजना बना रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।


गिरफ्तार अभियुक्त से प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि पूर्व के आपसी विवाद के कारण अभियुक्त द्वारा उक्त हत्या की साजिश रची गई थी। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है और अन्य संभावित पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।


इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अपराध की किसी भी योजना को समय रहते विफल करना पुलिस की प्राथमिकता है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।