1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 Dec 2025 10:43:31 PM IST
पप्पू खां और दीना गोप की हत्या का आरोप - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: 20 लोगों के मर्डर का आरोपी साइको किलर अविनाश श्रीवास्तव कुछ दिन पहले ही भागलपुर जेल से जमानत पर बाहर निकला था और जेल से निकलने के बाद फिर एक बिजनेसमैन की हत्या का प्लानिंग करने लगा। लेकिन उसके पूरे प्लान पर पुलिस ने पानी फेर दिया। पटना पुलिस ने उसे पटना सिटी से गिरफ्तार कर लिया। पटना सिटी के चौक शिकारपुर नालापार इलाके से पुलिस ने उसे अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जिस वक्त पुलिस ने छापेमारी की उस समय वह हत्या का प्लान बना रहा था। इस साइको किलर की गिरफ्तारी को पटना पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। समय रहते पुलिस ने बिजनेसमैन की हत्या होने से बचा लिया। पुलिस ने जब उसे पकड़ा और उससे उसका नाम पूछा तो वह कहने लगा कि गूगल पर साइको किलर अमित सर्च कीजिए सब पता चल जाएगा। वैसे अमित श्रीवास्तव पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एमआईजी कॉलोनी का रहने वाला है।
12 साल पहले अमित ने अपने पिता की हत्या के आरोपी मोइन खान उर्फ पप्पू खान के शरीर में 32 गोलियां हाजीपुर में उतार दी थी। उसके बाद पिता की हत्या के अन्य आरोपियों को वह चुन-चुनकर मारता रहा। अमित पर 20 लोगों की हत्या का आरोप है। दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से एमसीए कर चुका है। वह पहले इंफोसिस में नौकरी भी कर चुका है। बाद में वह पटना में बिजनेस करने लगा। लेकिन तभी पिता की हत्या हो गयी जिसका बदला लेने के लिए उसने एक-एक कर 20 मर्डर कर दिया। उसके ऊपर पप्पू खान सहित 20 लोगों की हत्या का आरोप है।
उसके ऊपर पटना की डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना गोप को एके-47 से भूनने का भी आरोप है। उसने पिता के मर्डर केस के आरोपियों का केस लड़ने वाले वकील की भी हत्या कर दी थी। अमित ने पिता की हत्या के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा। उसे लोग अब साइको किलर के नाम से जानते हैं। अमित की गिरफ्तारी को पटना पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। गिरफ्तारी के बाद उसे पटना के बेऊर जेल या फिर भागलपुर जेल भेजा जाएगा।