1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Nov 2025 12:52:16 PM IST
पटना क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: राजधानी पटना से चौंकाने वाला मामला समने आया है, जहां घनरुआ थाना क्षेत्र के चक्रमासी गांव में शुक्रवार रात एक किशोर ने वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक किशोर की पहचान नहीं बताई गई है, लेकिन पुलिस ने घटना के समय उसके घर से एक कट्टा और खोखा बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, किशोर करीब डेढ़ साल से एक युवती से संपर्क में था और उससे शादी की बात कर रहा था। शुक्रवार की रात वीडियो कॉल के दौरान युवती ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। यह बात किशोर को अत्यंत नाराज और तनावपूर्ण लगी। गुस्से और मानसिक दबाव में आकर किशोर ने अपने कमरे में कट्टा लेकर खुद की छाती में गोली मार ली।
परिजन गोली की आवाज सुनकर तुरंत दौड़े और किशोर को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) भेजा गया, लेकिन उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव में शोक और सदमे का माहौल पैदा कर दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही बताया गया कि घर से बरामद कट्टा और खोखा को सबूत के रूप में सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच की जाएगी।