1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 Sep 2025 01:51:54 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Purnea News: पूर्णिया के मजगामा हाट में शुक्रवार को भारी बवाल हो गया। दुर्गापूजा के लिए बनाई जा रही मां दुर्गा और अन्य देवी-देवता की मूर्ति में तोड़फोड़ के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी की और जमकर हंगामा किया।
इस दौरान भीड़ ने दूसरे समुदाय के युवक को पकड़ लिया। आरोप है कि इसी युवक ने मां दुर्गा की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया था। भीड़ ने युवक की बेरहमी से पिटाई की और फिर उसके दोनों हाथ रस्सी से बांध दिए। गुस्साई भीड़ उसे गांव में घुमाते हुए सामुदायिक भवन की ओर ले जा रही थी। इसी बीच सूचना मिलते ही अनगढ़ थाना की पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि युवक ने पूछताछ में खुद कबूल किया है कि उसने ही प्रतिमा तोड़ी थी। वहीं पुलिस भी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। गांव वालों ने बताया कि गुरुवार की रात मंदिर परिसर के अंदर संदिग्ध हालात में इस युवक को देखा गया था। सुबह जब ग्रामीणों ने निर्माणाधीन मूर्ति को क्षतिग्रस्त पाया तो गुस्सा भड़क गया और हजारों लोग मंदिर परिसर में जुट गए।
गांव में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं और पुलिस गांव में डटी हुई है। मजगामा पंचायत के मुखिया अबू जागीर ने घटना को बेहद अफसोसजनक बताया। उन्होंने कहा कि यहां सभी समुदाय मिलजुलकर त्योहार मनाते हैं। मूर्ति तोड़ने की घटना निंदनीय है और दोषी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।