Bihar Crime News: बिहार में महिला का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका; परिजनों ने किया भारी बवाल

Bihar Crime News: सहरसा के भटपुरा गांव में महिला का नग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. लोगों ने NH-107 पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया।

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Tue, 16 Sep 2025 05:19:59 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा वार्ड संख्या 4 स्थित गोछारी बहियार में रविवार को एक महिला का नग्न अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खूब हंगामा मचाया।


मृतका की पहचान भटपुरा गांव निवासी जितेंद्र शाह की 32 वर्षीय पत्नी कलावती देवी के रूप में हुई है। कलावती देवी घास काटने के लिए बहियार गई थीं। महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नग्न अवस्था में बरामद होने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। 


घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बावजूद मंगलवार को NH-107 पर भटपुरा गांव के समीप सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने परिजनों को अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया और शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।