सहरसा में बोलेरो से 193 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार

सहरसा में पुलिस ने बोलेरो से 193 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sun, 03 Aug 2025 09:19:08 PM IST

Bihar

हम नहीं सुधरेंगे - फ़ोटो REPOTER

SAHARSA: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शराब और गांजा तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि इनमें पुलिस के खौफ खत्म हो गया है। यही कारण है कि आए दिन ये पुलिस को चुनौती देने का काम करते हैं। लेकिन इस बार सहरसा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को दबोचा है। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेजा गया है। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। 


सहरसा के पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर जिले में अवैध शराब का सेवन, निमार्ण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन को रोकने और शराब तस्कारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए विशेष अभियान इन दिनों चलाया जा रहा है। इसी क्रम में महिषी अपर थानाध्यक्ष को जिला आसुचना ईकाई के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्करों के द्वारा एक सफेद रंग का बोलेरो कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर - BR-39C-9697 है। जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब है। ये लोग इस कार को लेकर गोरहों चौक से महिषी की तरफ जा रहे हैं। 


मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिषी थाना की टीम गोरहों टोल महिषी मुर्गा फार्म से 50 मीटर उत्तर पक्की सड़क के पास पहुंचे तो देखा कि गोरहों चौक की तरफ से एक सफेद रंग की बोलेरो आ रही है, जिसे पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर रुकवाया। पुलिस की टीम को देखकर गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस की टीम ने एक को पकड़ लिया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। उक्त बोलेरो की जब तलाशी ली गयी तब उसमें से 193.875 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया। 


जिसके बाद महिषी थाने में केस दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इनकी निशानदेही पर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान अमरेन्द्र सिंह उर्फ पांडव कुमार पे० - स्व० रामानंद सिंह, सा० - कुम्हरा, थाना - महिषी (जलई ओ०पी०), जिला- सहरसा के रूप में हुई है। जिसके पास से एक फोर व्हीलर और एक टू व्हीलर बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।