Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Success Story: बिहार की बेटी ने UPSC इंटरव्यू में दिया ऐसा जवाब कि पैनल भी मुस्कुरा उठा, कड़ी मेहनत के दम पर बनीं IAS अधिकारी Tejashwi Yadav tweet : तेजस्वी यादव ने PM मोदी से कर दी बड़ी अपील कहा - अपने भाषण में आरा के जंगलराज का जरूर करें जिक्र Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द LPG Price 1 November 2025: LPG सिलेंडर के दाम घटे, बिहार चुनाव से पहले उपभोक्ताओं को मिली राहत Election 2025 Bihar : BJP के स्टार प्रचारक पवन सिंह मैदान में उतरे, पत्नी के लिए प्रचार करने के सवाल पर साधी चुप्पी; खेसारीलाल को लेकर दिया यह जवाब Bihar News: बिहार में निगरानी विभाग की सख्ती जारी, अब इस जिले में इंजीनियर और लाइनमैन रिश्वत लेते धराए Mokama Murder : 'फेफड़े फट गए और हड्डी टूट गई ...', दुलारचंद यादव हत्याकांड का पोस्टमार्टम कॉपी आया सामने, जानिए घटना के दिन की एक-एक बात
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sun, 27 Jul 2025 11:40:17 AM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Bihar Crime News: बिहार सहरसा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शादी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने विराटपुर गांव में छापेमारी कर इस गिरोह की तीन महिला और दो पुरुष सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर विराटपुर में एक स्कॉर्पियो को रोका। गाड़ी में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें तीन महिलाएं थीं। पूछताछ के दौरान दो पुरुष वाहन से उतरकर भागने में सफल हो गए, जबकि बाकी सभी को हिरासत में ले लिया गया। जब हिरासत में लिए गए लोगों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
यह सभी लोग एक संगठित गिरोह का हिस्सा निकले, जो फर्जी शादी के नाम पर कई जिलों में ठगी कर रहा था। पूछताछ में सामने आया कि दिल्ली के शाहदरा पूर्वी, गोकुलपुरी थाना क्षेत्र निवासी भोरीलाल, उनके संबंधी जगदीश प्रसाद और विनोद कुमार, अपने रिश्तेदार से मिलने बिहार के पस्तपार आए थे। इसी दौरान गिरोह ने कटिहार जिले के कोढ़ा निवासी रामबालक महतो को निशाना बनाया और एक साजिश के तहत उसकी कथित शादी पूजा देवी से करवाई गई।
पूजा देवी, जो पहले से शादीशुदा है और आलमनगर थाना क्षेत्र के अकहा गांव निवासी धर्मेंद्र मंडल की पत्नी है, इस गिरोह की सक्रिय सदस्य है। फर्जी शादी के बाद पूजा ने रामबालक से शादी के नाम पर 15 हजार रुपये नकद और 20 हजार रुपये फोन-पे से ठग लिए। इसके बाद गिरोह के अन्य सदस्य पूजा के माध्यम से पीड़ित से और 30 हजार की मांग करने लगे।
जब रामबालक पैसे देने में असमर्थ रहा, तो उसे स्कॉर्पियो में बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर मारपीट करने और पैसे लूटने की योजना बनाई गई। लेकिन इससे पहले कि गिरोह अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता, पुलिस की सतर्कता से सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार महिलाओं में पूजा देवी के अलावा अकहा गांव निवासी धर्मेंद्र मंडल की पत्नी सुदामा देवी और उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के डोमराही गांव निवासी ललन सहनी की पत्नी चांदनी देवी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार ये तीनों पहले भी इसी तरह की फर्जी शादियों के जरिए कई लोगों से ठगी कर चुकी हैं। गिरोह में शामिल पुरुष सदस्यों में सोनू कुमार, प्रमोद मंडल, अजय कुमार और अन्य लोग हैं, जो इलाके में फर्जी विवाह कर आर्थिक शोषण कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि अजय कुमार और एक अन्य आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर आलमनगर थाना में पूर्व से ही कई ठगी के मामले दर्ज हैं। गिरोह बिहार के अन्य जिलों में भी फर्जी शादी कर पैसे ऐंठने की वारदातों को अंजाम दे चुका है। अकहा गांव निवासी सुदामा देवी पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत भी जेल जा चुकी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आस-पास के जिलों के वरीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी जा रही है। फिलहाल, सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।