1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Mon, 17 Nov 2025 01:14:02 PM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार के सहरसा जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के मायके वालों ने इसे दहेज के लिए हत्या करार दिया है और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना के तुरंत बाद ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान 22 वर्षीय प्रीतम कुमारी, पत्नी विक्कु महतो, निवासी सहुरिया वार्ड-15, के रूप में हुई है। प्रीतम का मायका कनरिया थाना क्षेत्र में पड़ता है। परिवार वालो का कहना है कि तीन बहनों में सबसे बड़ी प्रीतम की शादी इसी साल अप्रैल 2024 में हिंदू रीति-रिवाज से बड़ी धूमधाम के साथ हुई थी। परिजनों ने शादी में लगभग 5 लाख रुपये खर्च किए थे।
वहीं, प्रीतम के पिता ने बताया कि शादी के दो महीने बाद दामाद विक्कु ने बाइक की मांग की थी। मजबूरी में उन्होंने ढाई कट्टा जमीन बेचकर 1 लाख 20 हजार रुपये दामाद को दिए। इसके बावजूद दामाद और ससुराल वाले लगातार 35 हजार रुपये अतिरिक्त की मांग कर दबाव बना रहे थे।
मृतिका के पिता का कहना है कि पैसे देने में देरी होने पर रविवार को उनकी बेटी को ससुराल वालों ने गले में फांसी लगाकर मार डाला। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी गांव में ही रहने वाले अन्य रिश्तेदारों से मिली।
प्रीतम की मौत के बाद मामले को दबाने की कोशिश भी हुई। मृतका के पिता ने बताया कि ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों ने देर रात 4 लाख रुपये देकर समझौता करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने इसे ठुकराते हुए कहा कि वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और दोषियों को सजा दिलाएंगे।
चिरैया थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार सुबह आनी शुरू हो गई है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल ससुराल पक्ष के फरार लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है। घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, जबकि स्थानीय लोग इसे दहेज प्रथा की भयावह सच्चाई का एक और उदाहरण बता रहे हैं।