1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 28 Oct 2025 12:41:14 PM IST
बिहार क्राइम न्यूज़ - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर गांव में सोमवार की देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार चार बदमाशों ने एक किसान को अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मिंटू चौधरी के रूप में हुई है, जो शिवनंदनपुर गांव निवासी मौजे चौधरी का पुत्र था। घटना के वक्त मिंटू अपने दरवाजे पर टहल रहे थे, तभी अचानक बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
स्थानीय लोगों के अनुसार मिंटू चौधरी को गर्दन, पेट और शरीर के अन्य हिस्सों में पांच गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फायरिंग के दौरान एक बदमाश भी जख्मी हो गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि बाकी तीन अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे।
घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाने की पुलिस और सदर डीएसपी संजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया। घटनास्थल से एक बाइक और कई खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
ग्रामीणों में इस घटना के बाद भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है। पुलिस जख्मी बदमाश से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य फरार अपराधियों की पहचान और हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।