ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया..

Bihar News: बिहार में बालू माफिया के हौसले बुलंद, छापेमारी करने पहुंचे थानेदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की

बिहार के जहानाबाद में शराब माफिया के साथ साथ बालू माफिया के हौसले बुलंद हो गए हैं. इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि माफिया पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों की ही जान लेने की कोशिश कर रहे हैं.

1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Thu, 09 Jan 2025 01:35:30 PM IST

Bihar News

बालू माफिया की करतूत - फ़ोटो google

Bihar News: बिहार में बालू माफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इनके मनोबल इतना बढ़ गया है कि इनके रास्ते में कोई भी आ जाए तो उसकी जान लेने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं, चाहे वह पुलिस अधिकारी ही क्यों न हो। ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है, जहां छापेमारी करने पहुंचे थानेदार पर बालू माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की हालांकि इस जानलेवा हमले में थानेदार बाल बाल बच गए।


दरअसल, हुलासगंज थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में अवैध बालू खनन की सूचना पर पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस को देखकर बालू माफिया के गुर्गों ने थानेदार समेत अन्य पुलिसकर्मियों को घेर लिया। इस दौरान हुलासगंज थानाध्यक्ष के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई लेकिन इसी बीच कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस को भारी पड़ता देख बालू माफिया और उसके गुर्गे मौके से फरार हो गए।


जानकारी के मुताबिक, हुलासगंज थानेदार पंकज कुमार अपनी टीम के साथ अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे थे, तभी बालू माफिया के दो सौ लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया था। पुलिस टीम ने इसकी जानकारी तुरंत वारलेस पर वरिय अधिकारियों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों के निर्देश पर आसपास के कई थानों के पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई, तब जाकर थानेदार और अन्य पुलिसकर्मियों की जान बची।


पुलिस ने मौके से एक बालू लटे ट्रैक्टर को जब्त किया है। थानेदार ने बताया कि उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई है। संख्या कम होने की वजह से बालू माफिया पुलिस टीम पर भारी पड़ गए थे। अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने के बाद अवैध कारोबारी मौके से फरार हो गए। खनन विभाग की टरफ से ट्रैक्टर चालक और मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। हमलावरों की पहचान की जा रही है, पहचान होते ही उनके खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी।